अपने क्षेत्र की मिडवाइव्स, महिलाओं तथा जननियों द्वारा अनुभव की गई चुनौतियों से उपजे संदेशों को चुनने तथा साझा करने के लिए नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें।
गर्भपातों की संख्या 40 मिलियन से 25 मिलियन तक घटाने में
HIV के चलते होने वाली शिशु-मृत्यु संख्या को 27,000 से 15,000 तक ले आने में, गर्भनिरोधकों से
वंचित 220 मिलियन महिलाओं की गर्भनिरोधकों तथा आधुनिक परिवार नियोजन तक पहुँच बढ़ाने में
महिलाओं की आवाज़ को नेतृत्वकारी बनाने हेतु मिडवाइफ़ को और ज़्यादा शैक्षिक अवसर देने, उनकी पदोन्नति के मार्ग साफ करने तथा सरकार में उनको स्थापित पदों पर बिठाने की ज़रूरत है #PUSHForMidwives: @pushcampaignorg
पेशेवर रूप से शिक्षित और सुव्यवस्थित मिडवाइफ़ में निवेश करने से महिलाओं, किशोरियों और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा मिलता है, साथ ही सुरक्षित और प्रभावी #SRMNAH देखभाल तक ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की पहुँच बनती है।
जब मिडवाइफ़ नेतृत्व करती हैं, तो महिलाओं की सर्वत्र विजय होती है। मिडवाइफ़ को नेतृत्व में शामिल करने से महिलाओं के अधिकार स्वास्थ्य के एजेंडा पर आ जाते हैं। #PUSHForMidwives: @pushcampaignorg
देशों ने नेतृत्वकारी पदों पर कोई मिडवाइफ़ न होने की रिपोर्ट दी और आधे देशों के स्वास्थ्य मंत्रालय में एक भी मिडवाइफ़ मौजूद नहीं थी।
मिडवाइफ़ की ज़रूरतों को पूरा करेगा और यह भी सुनिश्चित होगा कि वे जिन महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल करती हैं, उनकी स्थिति, स्वास्थ्य और कल्याण को प्रभावित करने वाली नीतियों में उनका ध्यान रखा जाए।
मिडवाइफ़ महिलाओं की प्रजनन स्वतंत्रता का मार्ग सुनिश्चित करके मानवाधिकार एजेंडा को रफ़्तार देती हैं। सरल शब्दों में, मिडवाइफ़ में निवेश करना लैंगिक समानता के पैरोकारों वाले पेशे तथा जन्म के समय और उसके आगे महिलाओं के अधिकारों में निवेश करना है। #PUSHForMidwives: @pushcampaignorg